Showing posts with label asaram bapu. Show all posts
Showing posts with label asaram bapu. Show all posts

Wednesday, July 5, 2023

ऐसा किसी भी देश में न्याय नही होगा जो भारत में हो रहा है..

5 July 2023

http://azaadbharat.org

🚩तथाकथित बुद्धिजीवियों के एक बहुत बड़े वर्ग से सुनने को मिलता है कि “कानून अपना काम कर रहा है”, “कानून सबके लिए समान है” , लेकिन वास्तव में क्या कानून सबके लिए एक है कि नहीं या क़ानून के कुछ रखवालें केवल समान बोलतें ही हैं कि उसका पालन भी करते हैं या नहीं, यह आपको जानना चाहिए।


🚩गुजरात हाईकोर्ट ने प्रोपेगंडा एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका रद्द करते हुए उन्हें तुरंत आत्मसमर्पण करने का आदेश सुनाया। हालाँकि, उसी दिन शाम को इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट बैठी और मामले को बड़े बेंच को हस्तानांतरित कर दिया। रात को फिर सुनवाई हुई और तीस्ता सीतलवाड़ को एक सप्ताह की राहत प्रदान कर दी गई। अब सुप्रीम ने इसकी अवधि भी बढ़ा दी है। अगली सुनवाई 19 जुलाई 2023 को होगी। उन पर आरोप है कि उन्होंने 2002 में हुए गुजरात दंगों में निर्दोषों को फँसाने के लिए साजिश रची और जानबूझकर झूठे सबूत पेश करवाए।


🚩127 पन्नों के आदेश में जस्टिस निर्जर देसाई ने कहा कि अगर तीस्ता सीतलवाड़ को बेल दे दी जाती है तो इससे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण बढ़ेगा और सामुदायिक वैमनस्य और गहरा होगा।


🚩गुजरात के तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई भाजपा नेताओं और अधिकारियों को फँसाने की साजिश तीस्ता सीतलवाड़ ने रची थी। गुजरात उच्च न्यायालय ने स्पष्ट कहा कि तीस्ता सीतलवाड़ ने पीड़ितों और और गवाहों का अपने फायदे के लिए सीढ़ी की तरह इस्तेमाल किया। हाईकोर्ट ने ये भी पाया कि एक समुदाय विशेष की भावनाओं का इस्तेमाल कर के तीस्ता सीतलवाड़ ने पैसे जुटाए और इन पैसों का इस्तेमाल पीड़ितों के लिए नहीं किया। तीस्ता सीतलवाड़ ने कभी न्याय और शांति के लिए काम नहीं किया। इसमें रईस खान नामक एक व्यक्ति ने उनका सहयोग किया। तीस्ता ने एक BBC पत्रकार के साथ मिल कर पीड़ितों के कानों में ज़हर भरा।


🚩समान कानून की बात करने वाले न्यायलय के कुछ लोग जब एक लड़की षड्यंत्र के तहत 87 वर्षीय हिंदू संत आशाराम बापू 10 साल से 1 दिन भी जमानत नही दी जबकि उनके केस में ट्रायल 5 साल तक चला था, ट्रायल के समय भी उनको जमानत नही जबकि बीच मे उनके बहन-भांजे आदि की मौत भी हुई और उनकी धर्मपत्नी और उनकी स्वयं तबियत खराब भी हुई फिर हुई जमानत नही दी गई।

 

🚩बापू आशारामजी धर्मान्तरण को रोक रहे थे, उन्होंने ऐसा एक अभियान चलाया था, करोड़ों लोगों को सनातन धर्म की महिमा बताई, लाखों हिंदुओं की घर वापसी करवाई, आदिवासी क्षेत्रों में जाकर उनको घर व जीवनोपयोगी सामग्री दी, पैसे दिए इसके कारण धर्मान्तरण का धंधा कम होने लगा जिसके कारण उनको जेल में जाना पड़ा और न्यायालय ने 1 दिन भी जमानत नही दी, अगर बापू आशारामजी धर्मान्तरण रोकने का गुनाह नही करते तो वे भी आज बाहर होते।


🚩कानून को देखो नेता राहूल गांधी, सोनिय गांधी, अभिनेता सलमान खान, पत्रकार तरुण तेजपाल, टुकड़े टुकड़े गैंग के कन्हैया कुमार, उमर खालिद दिल्ली दंगा भड़काने में मुख्य साजिशकर्ता सफूरा जरगर, कोरोना फैलाने वाले मौलाना साद को तुंरत जमानत हासिल हो जाती है लेकिन धर्मान्तरण पर रोक लगाने वाले दारा सिंह 22 साल से ओडिशा की जेल में बंद हैं। 87 वर्षीय हिंदू संत आशारामजी बापू 10 साल से जेल में बंद है जबकि उनको षडयंत्र तहत फसाने के कई प्रमाण भी हैं फिर भी उनको आज तक जमानत हासिल नही हुई क्या हिंदुस्तान में हिंदू हित की बात करना भी अपराध हो गया है?

 

🚩आपको बता दें कि जिस केस में हिंदू संत आशारामजी बापू को सेशन कोर्ट ने सजा सुनाई है लेकिन जब उनके केस पढ़ते है तो उसमें साफ है कि जिस समय आरोप लगाने वाली लड़की ने तथाकथित घटना बताई है उससे तो साफ होता है कि वे उस समय अपने मित्र से फोन पर बात कर थी उसकी कॉल डिटेल भी है और आशारामजी बापू एक कार्यक्रम में थे वहां पर 50-60 लोग भी मौजूद थे उन्होंने भी गवाही दी है और मेडिकल रिपोर्ट में भी लड़की को एक खरोच तक नही आई है  और एफआईआर में भी बलात्कार का कोई उल्लेख नही है केवल छेड़छाड़ का आरोप है। फिर भी सजा देना कितना बड़ा साजिस होगी?

 

🚩आपको ये भी बता दें कि बापू आशारामजी आश्रम में एक फेक्स भी आया था उसमें उन्होंने साफ लिखा था कि 50 करोड़ दो नही तो लड़की के केस में जेल जाने के लिए तैयार रहो।

https://twitter.com/SanganiUday/status/1053870700585377792?s=19

 

🚩बता दें कि स्वामी विवेकानंद जी के 100 साल बाद शिकागो में विश्व धर्मपरिषद में भारत का नेतृत्व हिंदू संत आसाराम बापू ने किया था। बच्चों को भारतीय संस्कृति के दिव्य संस्कार देने के लिए देश मे 17000 बाल संस्कार खोल दिये थे, वेलेंटाइन डे की जगह मातृ-पितृ पूजन शुरू करवाया, क्रिसमस की जगह तुलसी पूजन  शुरू करवाया, वैदिक गुरुकुल खोलें, करोड़ो लोगों को व्यसनमुक्त किया, ऐसे अनेक भारतीय संस्कृति के उत्थान के कार्य किये हैं जो विस्तारसे नहीं बता पा रहे हैं। इसके कारण आज वे जेल में हैं और जमानत हासिल नही हो रही है अब हिन्दू समाज को जागरूक होकर उनकी रिहाई करवानी चाहिए।


🔺 Follow on


🔺 Facebook

https://www.facebook.com/SvatantraBharatOfficial/


🔺Instagram:

http://instagram.com/AzaadBharatOrg


🔺 Twitter:

 twitter.com/AzaadBharatOrg


🔺 Telegram:

https://t.me/ojasvihindustan


🔺http://youtube.com/AzaadBharatOrg


🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Tuesday, October 10, 2017

शिव सेना हिन्द के अध्यक्ष निशांत शर्मा ने बताया क्यो भेजा है बापू आसारामजी को जेल

अक्टूबर 10, 2017

🚩चंडीगढ़ : शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष #निशांत शर्मा जी ने अपनी फेसबुक पर #लाइव करके बताया कि #हिन्दू धर्मगुरु #आसारामजी बापू को #क्यों #जेल #भेजा गया..??
उसके पीछे कौन है जो बाहर नही आने देना चाहते..??

🚩आईये जानते है क्या कहा निशांत जी ने :

🚩दोस्तो, मैं निशांत शर्मा,शिव सेना हिन्द का राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखाड़ा परिषद द्वारा संत शिरोमणि आसारामजी बापू को जो एक सूची दिखाई है अखाड़ा परिषद ने, कि उनको संत समाज से निष्कासित करते हैं वो एक संत ही नहीं हैं, तो मैं इस विषय पर कुछ बताना चाहता हूँ,कुछ डाटा मैंने इक्कट्ठा किया है ।
Shiv Sena Hind President Nishant Sharma told that why Bapu Asaramji was sent to jail

🚩सबसे पहली बात मैंने आसारामजी बापू का कोई नाम नहीं ले रखा है। मेरा एक ही काम है सनातन धर्म की रक्षा के लिए जो भी व्यक्ति काम करे उसके साथ खड़े रहना ।

🚩दोस्तो, अगर हम बात करें उनके द्वारा किये हुए कार्यों की तो 3-4 लाख लोगों में संतजी (संत आसाराम बापू) ने आदिवासी क्षेत्रों में योजना चलाई है "भजन करो, भोजन करो और रोजी पाओ" जिसमें सारा दिन आप भजन करो भोजन करो और शाम को 60 रुपया लो,ताकि जो #ईसाई मिशनरियाँ हैं वो आपका #धर्मान्तरण न करा सके । क्योंकि झारखंड छत्तीसगढ़ के जो इलाके थे, लाखों लोग #धर्मान्तरित हो चुके थे । उन्होंने #बापूजी की #प्रेरणा से घर #वापसी की । जिसे पॉप सहित कई ईसाई मिशनरियों को बहुत ज्यादा मुसीबत आ गई थी । वैसे भी सदियों से चलता आ रहा है कि हमारे जो ऋषि-मुनि संत जो धर्म की रक्षा के लिए हमारे भारत वर्ष की रक्षा के लिए कार्य करते हैं उनके ऊपर मुसीबतें आती ही आती हैं । मैं पूछना चाहता हूँ कि जिन्होंने कहा है ये संत नहीं हैं क्या उन्होंने उन्हें संत की उपाधि दी थी?

🚩हम लोगों को आपस में लड़ाकर ये ईसाई मिशनरियां ताकत को इक्कट्ठा कर रही है ।

 


🚩दोस्तो, 14 फरवरी को जहाँ लड़के-लड़कियां पश्चिमी सभ्यता के आधार पर अश्लीलता की कगार पर उतर रहे थे तो संतजी ने "#मातृ-पितृ पूजन दिन" बनाया । जो कि #14 फरवरी के दिन करोड़ो लोग अपने #माता-पिता की #पूजा करते हैं, उनके नेतृत्व में कोटि #गौशालाएं चल रही हैं, कितने ही #गुरुकुल चल रहे हैं, जिसमें ऐसे विद्यार्थी पढ़ रहे हैं जो किसी कारणवश पैसों के कारण या कई जगह शिक्षा नहीं ले पाते वो गुरुकुल में निःशुल्क पढ़ रहे हैं ।

🚩सैंकड़ो #हजारों #कन्याओं के #रोजगार के लिए #सिलाई गुणाई अनेक कॉर्सेस शुरू करवाए । जगह-जगह जब किसी संत के ऊपर कोई Allegation लगा तब उन्होंने आवाज उठाई, मैं कहता हूँ ऐसा कोई भी कार्य नहीं है जो उन्होंने सनातन धर्म के विरुद्ध किया है । जो #मामला उनके ऊपर दर्ज हुआ है वो सारा का सारा उस समय की #सरकार ने #ईसाई #मिशनरियों के #इशारे पर #किया है ।

🚩और रही बात मीडिया की, मैं बोलना नहीं चाहता परन्तु RTI से ये बात पता चला है कि उनके खिलाफ ज्यादातर जो न्यूज चली है उनका पैसा ईसाई मिशनरियों ने दिया है ।

🚩आज बड़े दुःख की बात है कि संत आसारामजी बापू जैसे संत इस (81वर्ष) उम्र में जेल में सजा काट रहें है । वो माल्या जैसे जिन पर हजारों लोगों के ऑन रेकॉर्ड है उनको विदेशो में बुलाया जाता है । बापूजी पर अभी तक जितने केस हैं ज्यादातर केसों में संतजी सबमें बरी हुए है ।

🚩जेल में मैं भी रहकर आया हूँ । पता कीजिए जेल में रहना कितना मुश्किल है और वो भी नाजायज केसों में ।

🚩मैं डेटा के आधार पर बोलता हूँ जो मैंने इक्कठा किया है :-

🚩1). जो #अनाथालयों में सेवाकार्य बापूजी ने बाल संस्कार केंद्र खोले #17000 से अधिक #बाल संस्कार केंद्रों में विद्यार्थी पढ़ रहे हैं ।

🚩2). #युवाधन सुरक्षा अभियान द्वारा विद्यार्थियों,
 युवाओं में लाखो की संख्या में #दिव्य-प्रेरणा प्रकाश पुस्तकें बाँटी गई । साथ ही हजारों युवाओं के ऐसे कार्य आयोजित कराए गए जिससे उन्हें रोजगार मिले ।

🚩3). #युवासेवा संघ इसके द्वारा भारत भर में संस्कार सभा चलाई गई जिसमें हजारों की संख्या में युवा संगठन से जुड़कर अपना #सर्वोदय #विकास कर रहे हैं ।

🚩4). आश्रम द्वारा नौ बड़ी गौशालाओं का संचालन किया जा रहा है । त्रेतालिस (43) छोटी #गौशालाओं का संचालन किया जा रहा है । 

🚩5). कत्लखाने ले जानेवाली हजारों गौमाताओं की सेवा की जा रही है । मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र में गौशालाएं चल रही है ।

🚩6). #छाछ वितरण और #जल प्याऊ सेवा भी इन्होंने की ।

🚩7).बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या अन्य स्थलों में ठंडे #पानी की हजारों जगह भी इनकी #सेवा चल रही है ।

🚩8). जो इनके आश्रमों द्वारा सेवा की चाहे नागपुर की या भुज के #भूकंप की हो, गुजरात में #अकाल हो, उड़ीसा और गुजरात में आई #बाढ़ हो, #सुनामी का महा #तांडव हो, आश्रम द्वारा सभी जगह #सेवाएं की गई । 

🚩9). इनके द्वारा सांस्कृतिक यात्राएं भी की गई। वातावरण में #सात्विकता आये, पवित्रता लाने के लिए भारतभर में #हरिनाम संकीर्तन यात्रा,सभा का आयोजन किया गया ।

🚩10). #चिकित्सा सेवा में भी आश्रम पीछे नहीं है । #होम्योपैथी चिकित्सा ऑक्फशन ग्रामीण इलाकों में जो असहाय थे वहाँ फल, दूध, दवाई अभी भी बाटें जाते हैं ।

🚩मैने ये सारा डेटा न्यूज पेपर से पढ़ा है जो कटिंग मैंने रखी है ।

🚩ऐसे व्यक्ति को इन्होंने जेल में डाल रखा है । अब आप ही जाइये आप ठीक कहते है न्यायपालिका पर भरोसा होना चाहिए । परंतु ये यकीन भी होना चाहिए जो ये समय बेकार हो रहा है उनका, जिनकी सनातन धर्म को जरूरत है उस समय का क्या किया जाएगा ??

🚩तो ये सभी बातें बताने का मतलब ये है कि जो ईसाई मिशनरी द्वारा संत श्री आसारामजी बापू के बारे में दुष्ट प्रचार किया जा रहा है अखाड़ा परिषद द्वारा उन्हें निकाले जाना ये हम सबको आपस में #लड़ाने की बहुत बड़ी #साजिश है । इसके लिए हम सबको इक्कठा होना पड़ेगा ।

🚩आज मैं एलान करता हूँ बहुत ही जल्द पूरे भारत में हम राष्ट्रपति मोदीजी के नाम पर हजारों नहीं, लाखों नहीं, करोड़ो लोगों की हस्ताक्षर अभियान भी शुरू करवाएंगे क्योंकि किसीको अधिकार नहीं है ऐसे लोग जिन्होंने शराबियों को महामंडलेश्वर की उपाधि दे दी, ऐसे लोग ऐसे संत महाराज जी को कहते है अखाड़ा से निकाल दिया । 
कितना हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है ??

🚩तो मैं सभी से विनंती करूँगा कि संत आसारामजी बापू को छुड़वाने के लिए जो भी प्रयास किये जाए अपने अपने स्तर पर करें। क्योंकि जिन्होंने लाखों करोड़ो लोगों का धर्मातरण से घर वापसी करवाई हो ईसाई मिशनरियों के लिए ये बहुत बड़ी मुसीबत थी ।

🚩संत आसारामजी बापू को जो करना था कर दिया!
 जो समाज के भले के लिए करना था कर दिया!
 कुछ हमारी भी जिम्मेदारी बनती है । 

🚩हम सनातनियों की भी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके लिए कुछ करें । 
नहीं तो वो दिन दूर नहीं है आज सभी जगह चिल्ला रहे है । 

🚩जो ये महोन्दर सवार रहें है प्रदेशों से वो चीन क्यों न हो या मुसलमान चीन क्यों नहीं चले जाते ?
 ऐसे ही विदेशी ताकतें हमें दबाती रहेंगी... दबाती रहेंगी.. 

🚩और हमें राम मंदिर के नाम पर बुद्धू बनाया जाएगा । हमें धारा जो कश्मीर में लगी है उसके बारे में बुद्धू बनाया जाएगा । और जो-जो संत सनातन धर्म के नाम पर काम करते हैं। अभी साध्वी प्रज्ञा ठाकुरजी जो बरी होकर आए हैं । जो इतने वर्ष जो जेल में काटे कौन उनका जिम्मेदार है ? 
असीमानंद जी जो बरी हुए कौन उनका जिम्मेदार है ?
 इन्होंने तो असीमानंदजी को कह दिया संत नहीं है । जिसने कई वर्ष जेल में काट दिया ।
आज बरी हुए पर इन लोगों को जेल में रखने के पीछे कारण क्या था ?

🚩एक ही कारण था...

🚩एक ही कारण... इन्होंने धर्मातरण के खिलाफ आवाज़ उठाई । 
इन्होंने #विदेशी ताकतों के #खिलाफ #आवाज़ उठाई । इन्होंने सनातनी प्रथा को आगे लाने की कोशिश की तो ये सब इनके दुश्मन बन गए । 

🚩अगर आपको मेरे विचार ठीक लगे तो शेयर करें और हम हिन्दू हस्ताक्षर अभियान शुरू करने जा रहें है जिसमे पूरा का पूरा सहयोग करें ।

- शिव सेना हिन्द राष्ट्रीय अध्यक्ष, निशांत शर्मा (चंडीगढ़)


🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻


🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Saturday, October 7, 2017

निर्दोषों को नहीं मिल रही है जमानत, दोषी शशिकला को मिल गई पैरोल

अक्टूबर 7,2017

🚩आय से अधिक संपत्ति के मामले में अदालत का फैसला आने में 19 साल का वक्त लगा, 19 साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने वी .के. शशिकला को दोषी करार दिया और चार साल की सजा सुनाई है ।

🚩कर्नाटक जेल में बंद शशिकला को अपने बीमार पति से मिलने के लिए शुक्रवार को पांच दिन का पैरोल मिल गया है। 
Innocent is not getting bail, convicted Sasikala gets parole

🚩पर जनता सवाल कर रही है कि ओडिसा के ओझर जेल में दारा सिंह(बजरंगदल) पिछले 18 सालों से सजा काट रहे हैं  जिन्हे अपने परिजनों से मिलने के लिए एक भी पैरोल नहीं मिली है और वहीं दूसरी तरफ वो शशिकला हैं  जिन्हें जेल में अभी 6 महीने हुए हैं उसको पैरोल दे दी गयी। 

🚩दूसरा मामला हिन्दू संत आसारामजी बापू का है वे चार साल से अधिक समय से जोधपुर जेल में बंद हैं, उन पर अभी तक एक भी #आरोप #सिद्ध #नहीं #हुआ है, केवल #ट्रायल चल रहा है , उनकी उम्र 81 वर्ष है , उनका स्वास्थ्य भी काफी खराब रहता है लेकिन उनको इलाज कराने के लिए कुछ दिन के लिए भी #जमानत #नहीं मिल रही है, जबकि भारत के कानून के अनुसार जब तक दोष सिद्ध नहीं होता है तब तक उनको जमानत मिलती है लेकिन उनको जमानत नहीं मिल रही है ऐसी दोहरी नीति क्यों ?

🚩जबकि बापू #आसारामजी को #फंसाने के कई #सबूत भी मिले हैं और लड़की की #मेडिकल रिपोर्ट में एक खरोंच भी  नहीं पाई गई, मेडिकल में भी #क्लीन चिट मिल चुकी है, डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने केस पढ़कर बताया कि लड़की के #कॉल डिटल्स से पता चला कि जिस समय छेड़छाड़ी का आरोप लगाया है उस समय तो वहाँ थी ही नहीं, वो अपने मित्र से बात कर रही थी और बापू आसारामजी भी दूसरे कार्यक्रम में थे तो केस बनता ही नहीं है ।

🚩डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी  ने तो यहाँ तक कह दिया है कि मैंने तो #आशाराम बापू के जेल जाने से पहले ही  उनको बता दिया था कि आप जो #हिन्दू #धर्मपरिवर्तन कर चुके लाखों हिंदुओं की घर वापसी करवा रहे हो और धर्मपरिवर्तन पर #रोक #लगाई है इससे #वेटिकन सिटी बहुत नाराज है , #सोनिया गांधी से मिलकर आपको #जेल भेजने का #प्लान बना रहे  हैं ।

🚩और आखिर यही हुआ झूठा केस दर्ज करवाकर #मीडिया द्वारा #बदनाम करवाकर जेल भिजवाया गया ।

🚩#दारा सिंह(बजरंगदल) ने भी #धर्मपरिवर्तन का खूब #विरोध किया था वे ईसाई #मिशनरियों को धर्मपरिवर्तन करने नहीं दे रहे थे उसके फल स्वरूप जेल जाना पड़ा ।

🚩शशिकला जेल में लक्जिरियस जिंदगी जी रही हैं उसके कई खुलासे भी हुए हैं लेकिन इन हिन्दू समर्थकों को जेल में भी कोई विशेष सुविधा नहीं मिल रही है न ही पैरोल या जमानत ही दी जा  रही है ।


🚩आखिर ये किस तरह की दोहरी नीति है, जहां #भ्रष्टाचारी नेता की पैरोल की मांग उचित समझी जाती है और हिन्दू समर्थकों व हिंदुत्व के हक की लड़ाई लड़ने वालों को कानून द्वारा प्राप्त अधिकारों से भी वंचित रखा जाता है। 

🚩#संजय दत्त को भी #दोषी सिद्ध होने पर भी बार-बार पैरोल पर छोड़ा जाता था, #लालूप्रसाद यादव भी बाहर घूम रहे हैं, पत्रकार तरुण #तेजपाल पर #आरोप #सिद्ध होने पर भी बाहर हैं, 9000 करोड़ लेकर भाग जाने वाला विजय माल्या को गिरफ्तार करने के बाद 3 घण्टे में जमानत मिल जाती है इससे सिद्ध होता है कि #नेता, #अभिनेता, #पत्रकार और #अमीरों को तुरंत #जमानत हासिल हो सकती है लेकिन हिंदुत्वनिष्ठों को न जमानत मिलती है  न ही कोई विशेष सुविधा । 

🚩सालों से हम देख रहे हैं कि एक के बाद एक #हिंदुत्वनिष्ठों को #टारगेट किया जा रहा है और हिन्दू मूक दर्शक बन तमाशा देख रहा हैलल 
। पर अगर ऐसे ही चलता रहा तो एक समय ऐसा आएगा जब हिंदुओं के पक्ष में बोलने वाला कोई नहीं रहेगा ।

🚩अभी भी समय है चेत सकें तो चेत !!
एक कवि ने लिखा है :- 
आज उठ रही हर ऊँगली #न्याय व्यवस्था पर,
जहाँ #भ्रष्टाचार का बोलबाला है,
निर्दोष सालों से बैठे जेल में न्याय की आस लगाये
और दोषी पा रहे पैरोल व बेल, वाह री न्याय व्यवस्था,अजब तेरा खेल !!

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻


🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ