Wednesday, August 9, 2017

देश के सैनिक अब पैकेटवाला दूध पीएंगे, केंद्र सरकार बंद कर रही है सैन्य की 39 गोशालाएं

*अगस्त 8, 2017*
🚩देश में गोमाताआें की संख्या दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है तथा उनके अस्तित्व पर ही प्रश्न निर्माण हुआ है, एेसी स्थिति में उनका रक्षण कर उनकी संख्या बढाने की अपेक्षा एेसा निर्णय लेना यानी आत्मघात कर लेने जैसा है ।
🚩#रक्षा मंत्रालय ने देश में #39 सैन्य फार्म बंद करने का #आदेश दिया है, जिसके बाद इस निर्णय पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि सरकार ने जिन फार्म को बंद करने का आदेश दिया है उसमें देश की सबसे अच्छी नस्ल की गाय उपलब्ध हैं ।
🚩इन 39 फार्म में लगभग #20 हजार गाय हैं, वहीं लगभग #2500 कर्मचारी यहां पर काम करते हैं। सरकार के इस निर्णय के बाद इनकी नौकरी पर भी सीधे तौर पर असर पड़ेगा।

The-soldiers-of-the-country-will-now-drink-packet-milk-The-central-government-is-shutting-down-39-cow-shelters

🚩आपको बता दें कि, पिछले माह ही #कैबिनेट की #कमेटी ने सेना को आदेश जारी कर 3 माह के अंदर इन गोशालाओं को बंद करने को कहा था।
🚩द टेलीग्राफ के अनुसार, सरकार का मानना है कि, चूंकि देश में अब निजी डेयरी या दूध का कारोबार इतना बड़ा हो गया है कि सेना को खुद की फार्म की आवश्यकता नहीं है। सेना को अब उन निजी डेयरी के जरिए दूध मुहैया कराया जा सकता है। यानी भारतीय सेना के सैनिक अब पैकेटवाला दूध पीयेंगे ।
🚩#हालिया दौर में सेना में #गोशाला के #भ्रष्टाचार को लेकर कई मामले सामने आए थे। इस निर्णय को उससे भी जोड़ा जा रहा है। सरकार के इस निर्णय से जिन 39 फर्मों पर फर्क पड़ेगा उनमें मेरठ, झांसी, कानपुर, अंबाला समेत कई बड़े शहरों के फार्म हैं ।
🚩सरकार के इस निर्णय पर #Indian Council of Agricultural Research (ICAR) के वैज्ञानिकों का कहना है कि, वह इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि, फार्म बंद होने के बाद इन #20 हजार गायों का क्या होगा ? वैज्ञानिकों का कहना है कि, देश में किसी और फार्म के पास इतनी क्षमता नहीं है कि वह 20000 गायों का पालन-पोषण कर सके ।
🚩 स्त्रोत : हिन्दूजागृति
🚩अमेरिका को जब एड्स जैसी बीमारी के उपाय ढूंढने में कोई कामयाबी नही मिली तब उन्होंने गाय पर रिसर्च किया तब पता चला कि #गाय से #एड्स जैसी घातक बीमारी भी मिट सकती है, उन्होंने पहले भी रिसर्च करके पाया है कि #गाय के #मूत्र से #कैंसर जैसी जीवलेवा बीमारी से #छुटकारा पा सकते हैं, बड़े-बड़े रोग भी गाय से मिट सकते हैं ऐसी परम् उपयोगी गाय का दूध पीये तो कोई बीमारी होगी नही है, गाय के #दूध को #पृथ्वी पर का #अमृत कहा गया है, आज उसका दूध सैनिकों के लिए सरकार बंद करवा रही है ।
🚩लन्दन आदि में तो #बीमारियां #मिटाने के लिए भारत से #गौअर्क #500 से 1000 तक ऑनलाइन खरीदते है, #गाय के #मूत्र और #दूध में #सुवर्णक्षार पाया गया है जिससे मनुष्य का तन #तन्दुरुस्त और मन #प्रसन्न रहता है, गाय के दूध पीने से कोई रोग नही आता है, #रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ जाती है यही हमारे जवान अगर दूध पीयेंगे तो देश की अच्छी रक्षा कर पायेंगे लेकिन दुर्भाग्य है कि उनको जहाँ से दूध मिलता है वही गौशालाये बन्द हो रही हैं ।
🚩भारत तो #मीट भेजने में #नंबर वन बना है, अब सरकार देशी गाय का दूध भेजने में नंबर वन कब बनेगी ??
🚩#देवहरा बाबा ने कहा था कि जबतक #गौ हत्या नही #रुकेगी तब तक देश में #सुख-शांति नहीं रहेगी और देश तरक्की नही करेगा ।
🚩देवहरा बाबा और देश की जनता की बात को मान कर #केंद्र सरकार को #गौ-हत्या पर #रोक लगानी चाहिए और मीट नही #देशी गाय का #दूध भेजने में #नंबर वन बनना चाहिए ।
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Tuesday, August 8, 2017

गोवंश प्रतिबंध के बाद भी केवल नागपुर में सालाना 28 करोड से अधिक ‘गोमांस’ कारोबार



अगस्त 5, 2017
🚩नागपुर : #नागपुर के #अवैध #कत्लखानों से रोजाना एक ट्रक #गोमांस बाहर भेजा जा रहा है। सुकृष्ट निर्माण चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध संचालक #कनकराय उर्फ #कनूभाई सावड़िया के अनुसार, एक गाड़ी में #8 हजार किलोग्राम मांस होता है। 100 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से एक दिन में 8 लाख रुपए का माल भेजा जाता है। एक वर्ष में यह #आंकड़ा #28 करोड़ 80 लाख रुपए हो जाता है। यहां के #कामठी, #गड्डीगोदाम, #टेका नाका, #यशोधरा नगर आदि स्थानों पर #अवैध कत्लखानों का संचालन हो रहा है। यहां से गोमांस #हैदराबाद और #औरंगाबाद के कारखानों तक भेजा जाता है। इन कारखानों से सर्टिफाइड होकर और प्रोसेसिंग से गुजरने के बाद यह माल विदेशों में तक पहुंचाया जाता है।
kb-rukegi-gau-hatya

🚩हाल ही में नागपुर के जलालखेड़ा तहसील के हत्थीखाना गांव के रहने वाले #सलीम इस्माइल शाह को गोमांस ले जाने के आरोप में गोरक्षकों ने जमकर पीटा था। यह राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बना। पूरे मामले में खास बात यह है कि जब महाराष्ट्र में मार्च #2015 में गोवंश काटने पर #प्रतिबंध लग गया तो यह मांस कहां से आया ?

🚩इस सवाल के जवाब में भास्कर ने नागपुर और इसके आस-पास के क्षेत्र में गोमांस पर पड़ताल की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। केवल नागपुर में ही प्रतिबंध के बाद 28 करोड़ 80 लाख का सालाना अवैध गोमांस का कारोबार होता है। इसके बाद #विदर्भ में #अमरावती इस कारोबार का दूसरा #बड़ा सेंटर है। दोनों ही जगह समय-समय पर इस कारोबार से जुड़े लोग व गोमांस पकड़ा भी गया। इस अवैध कारोबार की पुष्टि के लिए ये मामले काफी हैं। मगर अधिकांश बार इस #मामले में #प्रशासन और #पुलिस कार्रवाई करने से #बचते नजर आते हैं।
🚩3 वर्ष में #435 आरोपियों के विरोध में कार्रवाई
🚩पिछले तीन वर्ष में नागपुर, गोंदिया, गडचिरोली व अन्य जिले में पुलिस ने 435 #आरोपियों के विरोध में प्रकरण #दर्ज किया गया है। इन आरोपियों से इन तीन वर्षों (2014 से जुलाई के दूसरे सप्ताह 2017 तक) में लगभग #35 हजार किलोग्राम गोमांस बरामद किया गया है। इसे न्यायालय के आदेश पर नष्ट किया गया। इस साल गोमांस के #40 से अधिक #मामले नागपुर शहर और ग्रामीण थानों में दर्ज हो चुके हैं।
🚩नियमों का होता है कत्ल
🚩जानकारों की मानें तो किसी भी कत्लखाने में नियमों का पालन नहीं होता है। देश में गोमांस के बढ़ते कारोबार के लिए #प्रशासन की #लाचार नीति को गोरक्षक संगठन जिम्मेदार मानता है। गाेरक्षक संगठनों का कहना है कि जब तक सरकार गोमांस के मामले में गंभीर नहीं बनेगी। यह कारोबार इसी तरह फलता-फूलता रहेगा। इन सब के लिए कहीं न कहीं #प्रशासन के संबंधित विभाग की जिम्मेदारी बनती है। परंतु वे अपनी इस जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं।
🚩आसान काम नहीं संचालन
🚩#लाइसेंस लेकर कत्लखाना चलाना आसान काम नहीं है। इसके लिए कई औपचारकिताएं पूरी करनी पड़ती है। #पशु संवर्धन विभाग, #महानगरपालिका, #पुलिस, #फूड एंड ड्रग विभाग, #पर्यावरण विभाग, #आरटीओ सहित 8 से 10 विभागों की एनओसी लेनी पड़ती है। दावा यह भी किया जा रहा है कि सारी औपचारकिता पूरी करके भी नियमों का ख्याल नहीं रखा जाता। सरकारी विभाग इसको लेकर गंभीर भी नहीं रहते। भैंस के नाम पर गोमांस का कारोबार हो रहा है। #फूड एंड सेफ्टी स्टैंडर्ड एक्ट 2006 व #एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया के नियम व शर्तों को ताक पर रखकर यह कार्य किया जा रहा है।
🚩एक हजार में बिक रहीं गायें
🚩गायों के साथ उनके बछड़ों के चोरी होने के मामले बढ़ रहे हैं। इसके लिए बाकायदा पूरा गिरोह काम कर रहा है। एक हजार रुपए में एक गाय बिक रही है। पशु तस्कर इन गायों को कत्लखाने तक पहुंचाते हैं। जानकार बताते हैं कि, ऐसी गायें जो अब दूध नहीं दे रहीं वह 15-20 हजार रुपए में बिक रही हैं।
🚩एक सप्ताह में मिलती है रिपोर्ट
🚩#गोवंश को #बचाने का कार्य करने वाली शहर की सुकृत निर्माण चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध संचालक कनकराय उर्फ #कनूभाई सावड़िया का कहना है कि मांस की जांच रहाटे कॉलोनी चौक की फारेंसकी लैब में होती है। पहले जांच के लिए तीन महीने का समय लगता था, अब एक सप्ताह में रिपोर्ट मिल जाती है। उधर, सेवानिवृत्त #पशु चिकित्सक #श्याम काले का कहना है कि, एक हेल्दी जानवर से करीब सवा दो सौ किलो मांस निकलता है। #अवैध कत्लखाने सेहत के लिए भी #हानिकारक हैं। #जानवरों के शरीर से निकलने वाला अनुपयोगी #मटेरियल पर्यावरण के लिए भी #खतरा है।
🚩खुलेआम हो रहा है अवैध कारोबार
🚩नागपुर जिले में 20 गोरक्षण संस्थाएं हैं। इन संस्थाओं के लिए कार्य करने वाले गोरक्षक गाय और बछड़ों की तस्करी करने वालों पर नजर रखते हैं। खुलेआम रोज विदर्भ में एक करोड़ से अधिक का गोमांस का अवैध कारोबार हो रहा है। इससे जुड़ी जानकारियां समय-समय पर हमारे पास आती हैं। हम #प्रशासन को बता-बता कर #परेशान हैं, मगर #कोई कार्रवाई नहीं होती। पिछले कुछ महीने में #नागपुर, #मौदा, #कामठी, #यशोधरा नगर और वणी में बडी संख्या में गायों और बछड़ों को पुलिस की मदद से #मुक्त कराया गया है।
🚩3 वर्ष में 1 करोड 1 लाख का गोमांस जब्त
🚩अमरावती शहर में विगत 2015 से जुलाई 2017 के बीच पुलिस ने मवेशियों की ढुलाई तथा गौमांस के #62 मामले पकड़े। इसमें #1 करोड़ 9 लाख 13 हजार 960 रुपए का #गोमांस #जब्त कर 686 मवेशियों को जीवनदान दिया है। बावजूद इसके आज भी अवैध मवेशियों की ढुलाई व  कटाई खुलेआम चल रही है। पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि, 2015 में गोहत्या व मवेशी ढुलाई के #18 मामले दर्ज हुए थे। #37 आरोपियों को गिरफ्तार कर #13 वाहन जब्त किए गए। इसी तरह #2016 में #25 मामले सामने आए। इसमें 217 मवेशियों को मुक्त कराया गया। #9 लाख 35 हजार का गोमांस पुलिस ने जब्त कर #57 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें #26 वाहन आज भी जब्त हैं। इन दो वर्षों में दाखिल हुए मामलों में पुलिस द्वारा 36 मामलों में चार्जशीट न्यायालय में पेश की गई है।
🚩स्त्रोत : दैनिक भास्कर
🚩एक तरफ #गौ हत्या पर #सरकार #प्रतिबन्द लगाने का बोल रही है दूसरी ओर  #भारत मीट के #निकास में #नंबर एक बन रहा है, कबतक ऐसा चलता रहेगा?
🚩अमेरिका जैसे देश #गौ माता पर रिसर्च करके जीवलेवा #कैंसर, #एड्स आदि #बीमारियों को मिटाने के लिए #गौ-मूत्र से #दवाइयां बनवा रहे हैं और #भारत में उसकी #हत्या हो रही है।
🚩कब रुकेगी गौ हत्या..???
🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Monday, August 7, 2017

झारखंड में जबरन धर्मंपरिवर्तन कराया तो होगी 4 साल कैद और 1 लाख जुर्माना

अगस्त 7, 2017

🚩रांची : झारखंड धर्म स्वतंत्र विधेयक 2017 के प्रारूप को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल गयी है । अब सरकार इस बिल को विधानसभा में पेश करेगी। सरकार इसे सदन में पास करवाना चाहती है। जबकि विपक्ष ने बिल का विरोध किया है। हालांकि सरकार का सदन में बहुमत है ऐसे में बिल पास करवाने में ज्‍यादा कसरत नहीं करनी पड़ेगी  ।
jharkhand-me-jabran-dhrmparivartan-karwaya-to-hogi-4-saal-ki-kaid-aur-1lakh-ka-jurmana

🚩विधेयक के धारा - 3 में #बलपूर्वक #धर्मांतरण को #गैरकानूनी बताया गया है और धारा-3 के उपबंध का उल्लंघन करनेवाले आरोपी को 3 साल तक जेल या 50 हजार रुपये का जुर्माना या दोनों से दंडनीय किया जा सकता हैं ! यदि यह अपराध नाबालिग, महिला, अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजातीय के लोगों के साथ किया गया तो 4 साल जेल और 1 लाख जुर्माना तक होगा ।

🚩मर्जी से धर्म परिवर्तन किया तो प्रशासन को सूचित करें…

🚩अगर कोई अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन करता है, तो उस स्थिति में उसे स्थानीय प्रशासन को सूचित करना होगा। संबंधित व्यक्ति को इसकी सूचना उपायुक्त को देनी होगी। उपायुक्त को बताना होगा कि, उसने कहां, किस समारोह में और किन लोगों के समक्ष धर्म परिवर्तन किया है । स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन की सूचना सरकार को नहीं देने पर कठोर कार्रवाई का प्रावधान भी किया गया है ।

🚩आपको बता दें कि #झारखंड सरकार #अंधविश्वास को बढ़ावा देनेवाले कार्यक्रमों पर भी रोक लगाने की तैयारी में है।

 🚩 कुछ समय पहले झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा था कि कुछ लोग हमारी हिन्दू संस्कृति और परंपरा को नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं । लालच या प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराना अपराध है ।  हिन्दू धर्म और #सनातन #संस्कृति पर चोट या आंच पहुंचाने की कोशिश करने वालों को पकड़ कर पुलिस के हवाले करने को कहा ।

🚩इससे पहले #मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश बीजेपी कार्य समिति के उद्घाटन समारोह में कहा था कि धर्म परिवर्तन कराने वाले पादरियों का स्थान #जेल में है और वे उन्हें जेल भेजेंगे ।

🚩बीते कुछ दिनों से मुख्यमंत्री रघुवर दास जी लगातार आदिवासियों का धर्म परिवर्तन कराने वाले ईसाई पादरियों को जेल भेजने की बात कह रहे हैं । 

🚩मुख्यमंत्री जी ने बिलकुल सही कहा है क्योंकि पूरी दुनिया मानती है कि #हिन्दू #धर्म सबसे श्रेष्ठ है और जो उनको ही लालच देकर धर्मान्तरण करवा रहे हैं उनकी तो जेल में ही जगह होनी चाहिये ।


🚩आपको बता दें कि रोमन #केथोलिक चर्च का एक छोटा राज्य है जिसे वेटिकन सिटी बोलते हैं । अपने धर्म (ईसाई) के प्रचार के लिए वे हर साल​ 17 हजार करोड़ डॉलर खर्च करते हैं । 

 🚩#वेटिकन के किसी भी व्यक्ति को पता नहीं है कि उनके कितने व्यापार चलते हैं ।

🚩रोम शहर में 33% #इलेक्ट्रॉनिक , प्लास्टिक, #एयर लाइन, #केमिकल और इंजीनियरिंग बिजनेस वेटिकन के हाथ में हैं ।

🚩दुनिया में सबसे बड़े #Shares​ वेटिकन के पास हैं ।

🚩इटालियन #बैंकिंग में उनकी बड़ी संपत्ति है और अमेरिका एवं स्विस बैंकों में उनकी बड़ी भारी deposite है । 

🚩ज्यादा जानकारी के लिए पुस्तक #VATICANEMPIRE पढ़े !!

🚩ईसाई पादरी छोटे #बच्चे- बच्चियों के साथ #दुष्कर्म करते हैं लेकिन उनके खिलाफ #मीडिया कुछ नही बोलती बल्कि उनका पक्ष लेती है क्योंकि 90% मीडिया ईसाई मिशनरियों के फंड से चलती है ।

🚩लेकिन जब कोई हिन्दू साधु-संत या हिन्दू संगठन या सरकार भोले-भाले #हिन्दुओं को #पैसा, #दवाई, कपड़े आदि देकर धर्मान्तरण के खिलाफ मुहिम चलाते हैं तो देशद्रोही और बिकाऊ मीडिया उनके खिलाफ देश में एक माहौल बनाकर उनकी छवि को धूमिल कर देते हैं ।

🚩ईसाई धर्मान्तरण पर रोक लगाने और हिंदुओं की घरवापसी कराने वाले #जयेन्द्र सरस्वती, संत #आसारामजी बापू, स्वामी असीमानन्द जैसे अनेक हिन्दू संतों को जेल भेज दिया गया और स्वामी #लक्ष्मणानन्द जी की तो हत्या करवा दी गई । ऐसे जो भी धर्मान्तरण के खिलाफ आवाज उठाता है उनको जेल भेज दिया जाता है या तो हत्या करवा दी जाती है ।
ये देश में बहुत बड़ा #षडयंत्र चल रहा है और हिन्दुओं का दिन-रात धर्मान्तरण करवा रहे हैं ।

🚩#झारखंड के #मुख्यमंत्री #रघुवर_दास जी खूब-खूब धन्यवाद के पात्र हैं जो #ईसाई #पादरी धर्मान्तरण करवा रहे हैं उन्होंने उनके खिलाफ अपनी मुहीम चलाई है ।

🚩ऐसे में #केंद्र_सरकार को आगे आना चाहिये और देशभर में #धर्मान्तरण के खिलाफ कानून पारित कर देना चाहिए और जो भी धर्मान्तरण करता हुआ पाया जाये उसको आजीवन जेल भेज देना चाहिए जिससे #धर्म #सुरक्षित हो, देश सुरक्षित हो ।

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻


🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt

🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ