29 मई 2021
azaadbharat.org
हिंदू संत आशाराम बापू की उम्र 84 वर्ष है। वे 2013 से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। जेल में असुविधाओं के बीच रहने के कारण और अधिक उम्र होने के कारण उनका स्वास्थ्य काफी गिर गया है। कई समाजसेवी संगठन, महिलाएं व उनके करोड़ों अनुयायी लगातार उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं पर आजतक उनको एक दिन की भी जमानत अथवा पेरोल नहीं मिल पाई है।
ऐसी परिस्थिति को देखते हुए कनाडा की सिटी ऑफ़ ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने 25 मई को भारत सरकार को एक पत्र लिखा है।
मेयर पैट्रिक ब्राउन ने लिखा है कि मेरे संज्ञान में आया है कि 84 वर्षीय संत श्री आशारामजी बापू कोरोना वायरस से प्रभावित हुए हैं। अतः कनाडा में रह रहे उनके शिष्यों द्वारा उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।
सिटी ऑफ़ ब्रैम्पटन के मेयर के रूप में मैं औपचारिक अनुरोध कर रहा हूं। कृपया संत श्री आशारामजी बापू को मानवीय आधार पर राहत प्रदान करें।
कनाडा के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने भारत सरकार को पत्र लिखकर बताया- "संत आशारामजी बापू ने अपने पूरे जीवनकाल में पूर्ण भारतवर्ष में निस्वार्थ सेवाएं दी हैं और उनके कई अनुयायी यहां कनाडा में भी हैं, उन्होंने जरूरतमंदों को सहारा दिया है। बापू आशारामजी की आध्यात्मिकता और विशालता ने भारत में युवाओं, बच्चे और महिला सशक्तिकरण व आदिवासी लोगों के कल्याण के लिए कई कार्य किये हैं।
कृपया संत आसारामजी बापू को मानवीय आधार पर तत्काल न्यायिक राहत प्रदान करें।"
https://twitter.com/Asharamjiashrm/status/1398625148039663616?s=19
आपको बता दें कि राष्ट्र व सनातन धर्म के लिए कार्य करने व धर्मांतरण पर रोक लगाने वाले 84 वर्षीय संत आशारामजी बापू को साजिश के तहत फंसाने के कई प्रमाण भी हैं फिर भी उनको 8 साल से जमानत नहीं मिलना कितना बड़ा अन्याय है। जब वे ऊपरी कोर्ट से निर्दोष बरी होंगे तब उनका कीमती समय कौन लौटाएगा?
आपको बता दें कि बापू आशारामजी के अहमदाबाद आश्रम में एक Fax आया था जिसमें 50 करोड़ की फिरौती की मांग की गई थी और न देने पर धमकी दी गई थी कि अगर बापू ने 50 करोड़ नहीं दिए तो झूठी लड़कियां तैयार करके झूठे केस में फंसा देंगे और कभी बाहर नहीं आ पाएंगे, पर कोर्ट ने इसके ऊपर कोई एक्शन नहीं लिया।
https://youtu.be/YegncME19aU
डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने भी कई बार खुलासा किया है कि बापू आशारामजी को धर्मपरिवर्तन पर रोक लगाने और लाखों हिन्दुओं की घरवापसी कराने के कारण षडयंत्र के तहत जेल भिजवाया गया है ।
Follow on Telegram: https://t.me/ojasvihindustan
facebook.com/ojaswihindustan
youtube.com/AzaadBharatOrg
twitter.com/AzaadBharatOrg
.instagram.com/AzaadBharatOrg
Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ
No comments:
Post a Comment